Breaking-News

= पर्यावरण मित्र की तैनाती न होने पर व्यापारी करते हैं बाजार की सफाई
= शौचालय सुविधा ना होने से यात्री नहीं रुक रहे
= व्यापारी उठा रहे नुकसान

(((वीरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित छडा़ बाजार सुविधाओं के लिए तरस रहा है। सुविधाएं न होने से लोग परेशान हैं। लोगों ने जिला पंचायत पर उपेक्षा का आरोप लगाया है।
छडा़ बाजार सुविधाविहीन हो चुका है। सुविधाएं न मिलने से आवाजाही करने वाले यात्री भी यहां रुकने से कतराने लगे हैं जिससे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिला पंचायत प्रतिवर्ष यहां के व्यापारियों से शुल्क वसूलता है पर सुविधाओं के नाम पर रत्ती भर कुछ नहीं देता। बाजार क्षेत्र में एक अदद शौचालय तक नहीं है वही बाजार क्षेत्र में सफाई को पर्यावरण मित्र की तैनाती भी नहीं की गई है। मजबूरी में व्यापारी खुद ही पूरे बाजार की सफाई करते हैं। एक और केंद्र व राज्य सरकार प्रदेश को खुले में शौच मुक्त करने का दावा करती है पर छड़ा बाजार में एक अदद शौचालय निर्माण तक नहीं हुआ है। लंबे समय से व्यापारी नुकसान उठा रहे हैं अब बाजार खुलने की उम्मीद जगी भी है तो व्यवस्था ना होने से यात्री रुकने को तैयार नहीं। लोगों ने जिला पंचायत पर उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है।.साफ कहा है कि यदि सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई तो आने वाले समय में जिला पंचायत का खुलकर विरोध किया जाएगा।