◾ भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग में करोड़ों की लागत से डामरीकरण होने के बाद जलभराव व गड्ढे होने पर कार्यवाही की मांग
◾ग्रामीण सड़कों पर बजट ठिकाने लगाने का लगाया आरोप

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़कों की बदहाली तथा एक रुपये से भी अधिक की लागत से हुए डामरीकरण में पहली बारिश में ही गड्ढे तथा जलभराव का मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है‌ कांग्रेसी नेता ने सीएम हेल्पलाइन के जरिए मामले में शिकायत दर्ज करा दी है। मामले की निष्पक्ष जांच के साथ ही कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।
भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग पर कुछ माह पूर्व करोड़ों रुपये की लागत से हुए डामरीकरण के बाद पहली बारिश में ही जगह-जगह जलभराव व गड्ढे होने तथा बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाले शहीद बलवंत सिंह भुजान – वर्धो मोटर मार्ग व रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग की दुर्दशा पर पर ग्रामीण आक्रोशित है ऐसे में अब धनियाकोट निवासी कांग्रेसी नेता कृपाल सिंह मेहरा ने सीएम हेल्पलाइन के जरिए मामले में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि ग्रामीण सड़कों में सरकारी धन की बर्बादी की जा रही है। गुणवत्ताविहीन कार्य कर इतिश्री कर दी गई है। करोड़ों की लागत से हुए डामरीकरण में पहली ही बारिश में गड्ढे व जगह-जगह जलभराव विभागीय लापरवाही की हकीकत बयां कर रहे हैं। कृपाल सिंह मेहरा ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।