◼️गहरी होती दरारें व जर्जर छत के नीचे नौनिहाल ले रहे शिक्षा
◼️ बारिश में दोगुना बढ़ जा रहा खतरा
◼️पंचायत प्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों ने उठाई समय रहते सुध लेने की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के नौडा़ तथा खैरना क्षेत्र में स्थित प्राथमिक पाठशाला में नौनिहाल दरकती छत तथा विद्यालय भवन में पड़ चुकी गहरी दरारों के बीच बुनियादी शिक्षा का कहकहा सिखने को मजबूर हैं। कभी भी बडा़ हादसा सामने आ सकता है बावजूद जिम्मेदार आंखे मूंदे बैठे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों ने खतरे की जद में आ चुके विद्यालय भवनो की सुध लिए जाने की मांग प्रशासन व शिक्षा विभाग से की है ताकी समय रहते किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके। ब्लॉक के नौडा़ गांव में स्थित प्राथमिक पाठशाला में गांव के 38 नौनिहाल शिक्षा ग्रहण करते हैं। दो शिक्षक भी तैनात हैं पर विद्यालय की हालत खस्ताहाल होती जा रही जगह-जगह गहरी होती दरारें बड़े खतरे की ओर इशारा कर रही है। कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है वहीं प्राथमिक विद्यालय खैरना के भवन की छत जर्जर हालत में है। बारिश में पानी कक्षा कक्ष तक पहुंचता है जिससे खतरा बढ़ता ही जा रहा है। ग्राम प्रधान ब्यासी मंजू देवी, प्रधान मझेडा़ भास्कर आर्या, प्रधान प्रेम गोस्वामी, वीरेंद्र सिंह, पंकज भट्ट, प्रेम प्रकाश, फिरोज अहमद, हरीश चंद्र, राकेश जलाल, हरीश कुमार आदि लोगों ने समय रहते विद्यालयों की सुध लेने की मांग उठाई है ताकि खतरा टाला जा सके। अंदेशा जताया है कि यदि ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है।