rain

= बरसाती पानी की निकासी ना होने से व्यापारी परेशान
= संबंधित विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

(((अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग में सुयालबड़ी बाजार बारिश में तलैया में तब्दील हो जा रहा है। बरसाती पानी की निकासी ना होने से व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानों का सामान भी खराब हो रहा है। व्यापारियों ने संबंधित विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाया है।

कई बार मांग उठाई जाने के बावजूद सुयालबाडी़ बाजार क्षेत्र में बरसाती नाली की सफाई व कलमठ सफाई ना होने से बाजार में जगह-जगह बरसाती पानी इकट्ठा हो रहा है। व्यापारियों के दुकान में घुस रहे पानी से काफी सामान खराब हो रहा है। जिससे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। बारिश के पानी के साथ गंदगी भी लोगों के घर में घुस जा रही है लोग परेशान हैं बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार आवाज उठाई जा चुकी है पर कोई सुनने को तैयार नहीं। पूर्व में खुद के खर्चे से नाली सफाई कराई गई पर एनएच ने कोई सुध नहीं ली अब बारिश बढ़ने पर पानी के साथ गंदगी भी घरों व दुकानों में घुस रही रही है। व्यापारियों ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि यही हालात रहे तो व्यापारियों को साथ लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।