◼️ पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
◼️ जीआइसी गरजोली व खैरना में स्थाई प्रधानाचार्य की तैनाती की भी मांग
◼️ उपेक्षा पर दी आंदोलन की चेतावनी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गांवो में स्थित विद्यालयों में रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों पर तैनाती की मांग जोर-शोर से उठने लगी है। पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप शीघ्र शिक्षकों की तैनाती की मांग उठाई है। चेताया है कि यदि समय रहते शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाऐगा।
पंचायत प्रतिनिधियों के शिष्टमंडल ने भीमताल में मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जीआइसी गरजोली तथा खैरना में रिक्त पड़े अध्यापकों की तैनाती की मांग उठाई। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जीआइसी गरजोली में करीब छह ग्राम पंचायतों के 236 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। स्थाई रूप से प्रधानाचार्य का पद रिक्त है वही अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, संस्कृत, अर्थशास्त्री जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं की कमी है जबकि जीआइसी खैरना में भी प्रधानाचार्य का पद रिक्त होने के साथ ही तमाम महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं के पद लंबे समय से रिक्त पड़े हुए हैं। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। दो टूक चेतावनी दी कि यदि जल्द रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई तो फिर आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने पंचायत प्रतिनिधियों को सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान ग्राम प्रधान गरजोली भारती देवी, प्रधान छडा़ खैरना प्रेम नाथ गोस्वामी, प्रधान जोग्याडी शीला देवी, भास्कर गरजोला, हरीश गिरी आदि मौजूद रहे।