Breaking-News

= सड़क निर्माण की जद में आए आडू के पेड़ों का मुआवजा न मिलने से किसान परेशान
= संबंधित विभाग पर लगाया उपेक्षा का आरोप

(((पंकज कुमार की रिपोर्ट)))

सड़क निर्माण के दौरान जद में आए आडू के पेड़ों का मुआवजा न मिलने से किसान निराश हैं। बार-बार आवाज उठाए जाने के बावजूद सिर्फ आश्वासन मिलने से गहरा रोष भी व्याप्त है। काश्तकारों ने मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।

धारी,उल्गौर, जाडा़पानी, थुआब्लॉक मोटर मार्ग निर्माण में फल उत्पादक काश्तकारों के हजारों आडू के पेड़ जद में आ गए तब उद्यान विभाग, प्रशासन व कार्यदाई संस्था ने सर्वे कर जल्द किसानों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया पर आज तक कोई सुनवाई न हो सकी। किसान बार-बार मांग उठाते रहे पर महज आश्वासनों के अलावा कुछ भी हासिल ना हुआ। किसानों को आडू के पेड़ों का मुआवजा ना मिल पाना समझ से परे है। स्थानीय चंदन सिंह बिष्ट, किशोर पांडे, संजय सिंह रावत, ललित जोशी, पंकज पांडे, दीप भट्ट आदि किसानों ने क्षति का मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।