◼️पेयजल आपूर्ति ठप होने से हरकत में आया विभाग
◼️ जल्द ही पेयजल योजना दुरुस्त करने का दावा
◼️ जवाहर नवोदय विद्यालय भी भेजा गया पानी का टैंकर

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी, खैरना, छडा़ क्षेत्र में जलापूर्ति ठप होने के बाद अब संबंधित विभाग हरकत में आ गया है। विभाग ने टैंकर के माध्यम से क्षेत्र में पानी वितरण का कार्य शुरू कर दिया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जल्द पेयजल आपूर्ति भी सुचारू कर दी जाएगी।
बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश से उफान में आई शिप्रा नदी के वेग ने गरमपानी, खैरना तथा छड़ा क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति ठप कर दी। प्रवाह में योजना के कई पाइप बह गए जिससे क्षेत्र में बीते पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अब जल संस्थान ने टैंकर के माध्यम से क्षेत्र में पेयजल वितरण का कार्य शुरू कर दिया है। मंगलवार को खैरना गरमपानी क्षेत्र में लोगों को पेयजल वितरित किया गया। पानी मिलने से लोगों ने राहत की सांस ली। इधर विभागीय अधिकारियों के अनुसार जल्द ही पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं जल्द ही पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। उधर जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) में भी टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाया गया।