◼️कई वाहनों के ऊपर से निकले पत्थर, मचा हड़कंप
◼️ यात्रियों ने जान हथेली पर रख हाईवे से हटाए पत्थर तब सुचारू हुआ यातायात
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब खतरनाक हालत में पहुंच चुकी लोहाली की पहाड़ी से विशालकाय बोल्डर पेट्रोल से भरे टैंकर से टकराने से बाल-बाल बच गया। कई यात्री वाहन भी चपेट में आने से बच गए। कुछ देर आवाजाही ठप हो गई। यात्रियों ने हाईवे पर पहुंचे पत्थरों को हटाया तब जाकर आवाजाही सुचारू हो सकी।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जोखिम बढ़ता ही जा रहा है। लगातार दरक रही पाडली की पहाड़ी के बाद अब अतिसंवेदनशील लोहाली की पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। मंगलवार को दोपहर में एकाएक पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरू हो गए। तराई से पहाड़ की ओर जा रहा पेट्रोल से भरा टैंकर विशालकाय बोल्डर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। लोगों के हल्ला करने से चालक ने वाहन को रोक लिया। बोल्डर टैंकर के आगे से निकलता हुआ कोसी नदी की ओर जा गिरा। जल्दी निकलने के फेर में कई यात्री वाहन पत्थरो की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। बाद में पूरा हाईवे पत्थरों से भर गया। यात्रियों ने जान हथेली पर रख एक-एक कर पत्थरों को हटाया तब जाकर यातायात सुचारू हुआ। भोर्या बैंड, पाडली, लोहाली क्षेत्र में लगातार खतरा बढ़ता ही जा रहा है।