= नेटवर्क समस्या से लोग परेशान
= कई बार उठा चुके आवाज पर कोई सुध लेवा नहीं
(((हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग में रामगाढ़ व पाडली क्षेत्र के साथ ही अब रातीघाट तथा घूना क्षेत्र में भी नेटवर्क बड़ी समस्या बन गया है। नेटवर्क की समस्या से नौनिहाल ऑनलाइन पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे हैं जिस कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कोरोना संकट के चलते विद्यालय बंद होने से ऑनलाइन पढ़ाई ही एकमात्र सहारा बचा है पर ऐसे मे नेटवर्क ना होने से नौनिहालों का भविष्य अंधकार में होता जा रहा है। बच्चे सिग्नल ढूंढने के लिए विशेष स्थान चयन कर रहे हैं। हालात यह है कि मोबाइल में बात करने के लिए भी लोग दूर-दराज जा रहे हैं। रातीघाट व घूना क्षेत्र में नेटवर्किंग व्यवस्था धड़ाम हो चुकी है। क्षेत्र पंचायत सदस्य रुचि आर्या ने बताया कि कई बार लिखित रूप से भी अवगत कराया जा चुका है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। स्थानीय गणेश भंडारी, पूरन सिंह, नवनीत कुमार, चंद्रा देवी, कमलेश आदि ने जल्द नेटवर्क व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई है साफ कहा है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर आंदोलन शुरू किया जाएगा।