◼️नदी के उफान पर आने से बह गए पेयजल योजना के पाइप
◼️गरमपानी खैरना तथा छड़ा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप
◼️ एई बोले – आपूर्ति सुचारू करने को किए जा रहे प्रयास
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बारिश से उफान पर आई शिप्रा नदी ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी, खैरना तथा छडा़ क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति ठप कर दी है। पेयजल आपूर्ति ठप होने से क्षेत्रवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने पेयजल आपूर्ति दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। जल संस्थान के सहायक अभियंता के अनुसार पेयजल योजना के पाइप बह जाने से आपूर्ति ठप हुई है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द व्यवस्था दुरुस्त की जा सके।
हाईवे पर स्थित गरमपानी, खैरना तथा छडा़ बाजार क्षेत्र में बीते पांच दिनों से भी अधिक समय से पेयजल आपूर्ति ठप होने से हाहाकार मचा हुआ है। क्षेत्र को दोपांखी स्थित प्राकृतिक जल स्रोत से पानी की आपूर्ति की जाती है। बीते दिनों हुई बारिश से उफान पर आई उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी ने योजना के पाइप तहस-नहस कर डालें। कई पाइप प्रवाह में बह गए जिस कारण पेयजल आपूर्ति चरमरा गई है। पेयजल आपूर्ति ठप होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार क्षेत्र में लगे कुछ हैंडपंपों में दूषित पानी आ रहा है जिससे समस्या और बढ़ जा रही है। स्थानीय लोगों ने तत्काल पेयजल आपूर्ति दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। जल संस्थान के सहायक अभियंता दलीप बिष्ट के अनुसार शिप्रा नदी का प्रवाह तेज होने से योजना के पाइप बह गए हैं जल्द योजना को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।