◼️ जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को भेजा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन
◼️कर्मचारियों पर भी लापरवाही का आरोप
◼️पेयजल उपलब्ध कराने की लगाई गुहार

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गंगोरी व मनर्सा गांव के पंचायत प्रतिनिधियों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेज लाइनमैन पर अवैध कनेक्शन बांटने का आरोप लगाया है। बताया है कि अवैध कनेक्शनों के चलते गांवों में पेयजल संकट खड़ा हो चुका है। गांव के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे। कर्मचारियों को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को भेजे ज्ञापन में पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया है कि मनर्सा – गंगोरी – कासिंमगाढ़ पेयजल योजना से मनर्सा व गंगोली गांव को जलापूर्ति होती है पर पिछले कई महीनों से गांव के लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। विभाग के लाइनमैन व कर्मचारीयों को सूचना दिए जाने के बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा। आए दिन लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। गांव के लोग दूर-दराज स्थित प्राकृतिक जल स्रोत से पानी ढोने को मजबूर हैं। विभाग ने मनर्सा बस्ती द्वितीय में भी टैंक से नई पाइप लाइन न बिछाकर ग्राम पंचायत की पुरानी लाईन में ही जोड़ दिया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने मामले पर कार्रवाई करने तथा गांवों में पेयजल आपूर्ति दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा। ज्ञापन में ग्राम प्रधान मनर्सा भारती देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य कुसुम देवी व प्रधान गंगोरी अर्जुन सिंह के हस्ताक्षर हैं।