◼️ मलबा आबादी के नजदीक तक पहुंचा मचा हड़कंप
◼️ मोटर मार्गो का मलबा बरसाती नाले में डाले जाने से खड़ी हुई मुसीबत

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रामगढ़ ब्लॉक का फल उत्पादक हली गांव खतरे की जद में आ गया है। गांव के ठीक ऊपर रौणी गधेरे से भारी मलबा गांव के समीप तक पहुंच गया। खतरे के अंदेशे से गांव के बाशिंदे घरों से बाहर निकल आए। मोटर मार्ग पर मलबा जमा होने से आवाजाही भी ठप हो गई है।
पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश अब कहर बरपाने लगी है। जगह-जगह भूस्खलन होने के साथ ही बरसाती नाले भी उफान में आने लगे हैं। रामगढ़ ब्लॉक के हली गांव के ठीक ऊपर से रौणी गधेरा बारिश से उफान पर आ गया। मलबा गांव के ठीक ऊपर तक आ गया जिससे गांव के बाशिंदों में हड़कंप मच गया। खतरे के अंदेशे से गांव के लोग घरों से बाहर निकल सड़क पर आ गया। संयोगवश मलबा सड़क पर ही रुक गया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ऊपरी हिस्से में काटे गए मोटर मार्ग का मलबा बरसाती नाले में डाले जाने से मुसीबत खड़ी हुई है। बारिश के साथ बरसाती गधेरे से मलबा गांव तक पहुंच चुका है। बीते वर्ष भी गधेरे ने भारी तबाही मचाई थी। खेत रोखड़ में तब्दील हो गए थे। गांव के गोधन सिंह बिष्ट ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों को भी फोन पर सूचना देने की कोशिश की गई पर आपदा के वक्त विभागीय अधिकारियों के फोन बंद आए। ग्रामीणों ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।