◾अल्मोड़ा भवाली राजमार्ग पर पाडली क्षेत्र की घटना
◾ घटना से मचा हड़कंप राजमार्ग पर आवाजाही भी हुई ठप
◾दवा कारोबार से जुड़े सभी पर्यटक निकले थे पहाड़ घूमने
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राजमार्ग पर पाडली क्षेत्र में पर्यटकों की चलती कार पर पत्थर गिरने से एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि वाहन में सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना से हड़कंप मच गया। क्षतिग्रस्त वाहन से युवक को बमुश्किल बाहर निकाला जा सका। हाईवे पर आवाजाही भी ठप हो गई बाद में पुलिस टीम ने बमुश्किल यातायात सुचारू कराया।
गुरुवार को लाइनपार मझोला, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी जितेंद्र दिवाकर (35) पुत्र राम चरण सिंह अपने साथी प्रवीण चौधरी, अभय तथा अक्षय सभी निवासी शेखा, धरमपुर, पोस्ट अगवानपुर, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के साथ वाहन यूपी 21 सीयू 7632 से पहाड़ घूमने निकले। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र से कुछ आगे पहुंचे ही थे कि एकाएक पाडली की पहाड़ी से भरभरा कर पत्थर वाहन पर आ गिरे। वाहन पर पत्थर गिरने से वाहन सवारों में चीख-पुकार मच गई। वाहन चला रहा जतिन वाहन के अंदर ही फंस गया। घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन के अंदर फंसे जतिन को बामुश्किल बाहर निकाल सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही प्रवीण, अभय व अक्षय का प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस ने मृतक के स्वजनों को भी सूचना भेज दी है। मृतक समेत सभी पर्यटक दवाओं के कारोबार से जुड़े बताए जा रहे हैं। घटना से हाईवे पर भी जाम लगा रहा। पुलिस टीम ने क्षतिग्रस्त वाहन को हाईवे से हटाया तब जाकर यातायात सुचारू हुआ।