◾ थुआ की पहाड़ी से पत्थर गिरने से बढ़ रहा खतरा
◾बारिश के साथ पहाड़ी से जगह जगह गिरे पत्थर
◾ क्षेत्रवासियों ने उठाई पहाड़ी के उपचार को ठोस कदम उठाए जाने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बारिश तेज होने के साथ ही बाजार क्षेत्र के बाशिंदों की धड़कनें भी बढ़ जा रही है। बाजार क्षेत्र से सटी थुआ की पहाड़ी से पत्थर गिरने से खतरा बढ़ता ही जा रहा है। मध्य रात्रि तथा दोपहर में पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरते रहे। संयोगवश कोई चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी वह खैरना बाजार क्षेत्र से सटी थुआ की पहाड़ी लगातार कमजोर होती जा रही है। बारिश होने के साथ ही पहाड़ी से जगह-जगह भूस्खलन होने से पत्थर व मलबा गिरना शुरु हो जा रहा है। बुधवार मध्य रात्री तथा गुरुवार को दोपहर में भी थुआ की पहाड़ी से जगह-जगह भूस्खलन हुआ। संयोगवश पहाड़ी से गिरे पत्थर बाजार क्षेत्र तक नहीं पहुंचे और बड़ा हादसा टल गया। बारिश में लगातार पहाड़ी से पत्थर गिरने से खतरा बढ़ता ही जा रहा है। उधर अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर पाडली, दो पांखी, भोर्या बैंड, लोहाली, जौरासी, काकडीघाट तथा रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान क्षेत्र में कनवाडी़ की पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरते रहे। हालांकि खतरे के बीच आवाजाही सुचारू रही। स्थानीय लोगों ने जर्जर हो चुकी पहाड़ीयों के उपचार को ठोस कदम उठाए जाने की मांग उठाई है।