◾ सभी का किया गया पुलिस एक्ट में चालान
◾कोसी नदी पर आवाजाही की जा चुकी है प्रतिबंधित
◾पुलिस टीम ने क्षेत्रवासियों से भी की नदी क्षेत्र में ना जाने की अपील
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
नदी क्षेत्र में डूबने से कई घटनाएं होने के बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे। प्रशासन के भारी बरसात के अलर्ट के बावजूद मुरादाबाद निवासी कुछ युवक भोर्या बैंड के समीप कोसी नदी क्षेत्र में पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को कड़ी फटकार लगाई। बाद में पुलिस एक्ट में चालान भी किया गया। पुलिस टीम ने बाजार क्षेत्र में भी माइक के माध्यम से लोगों को नदी क्षेत्र की ओर ना जाने को सूचित किया।
भारी से भारी बरसात के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने अलर्ट घोषित किया। गुरुवार को सुबह चौकी पुलिस खैरना ने बाजार क्षेत्र में माइक के माध्यम से लोगों को नदी क्षेत्र से दूर रहने की अपील भी की पर दोपहर में मुरादाबाद क्षेत्र के पांच से ज्यादा युवक अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर भोर्या बैंड के समीप वाहन को हाईवे पर खडा़ कर कोसी नदी क्षेत्र में पहुंच गए।खतरे से अनजान सभी युवक नदी क्षेत्र में पहुंच सेल्फी आदि में व्यस्त हो गए। आसपास के लोगों ने चौकी पुलिस खैरना को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने युवकों को तत्काल नदी क्षेत्र से बाहर आने की चेतावनी दी। बाद में कड़ी फटकार लगाई। बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने पर नदी क्षेत्र का प्रवाह एकाएक बढ़ रहा है जिससे कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती हैं। सभी युवकों का पुलिस एक्ट में चालान भी किया गया। चौकी प्रभारी ने साफ कहा कि नदी क्षेत्र में आवाजाही प्रतिबंधित की जा चुकी है। कोई भी नदी में नहाते, सेल्फी व शराब पीते हुए पकड़ा गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।