◾ मोटर मार्ग पर सड़क कम गड्ढे हो गए ज्यादा
◾ खतरनाक हालत में पहुंचे मार्ग पर हर कदम पर मुंह उठाए खड़ा है खतरा
◾ ग्रामीणों ने लगाया उपेक्षा का आरोप आंदोलन की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
तमाम गांवों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण काकड़ीघाट – गडस्यारी – मटीला मोटर मार्ग जर्जर हालत में पहुंच चुका है बावजूद जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं। बदहाल मोटर मार्ग बड़ी घटना की ओर इशारा कर रहा है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के विधानसभा क्षेत्र की इस सड़क की हालत दयनीय बन चुकी है। ग्रामीण कई बार मार्ग को दुरुस्त करने की मांग भी उठा चुके हैं बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकडी़घाट क्षेत्र से सूरी, गढ़स्यारी, औलिया गांव, मटीला समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग से बद से बदतर हालत में पहुंच चुका है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के विधानसभा क्षेत्र की बदहाल सड़क से तमाम गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीण मोटर मार्गो को दुरुस्त करने के दावे यहां खोखले साबित हो चुके हैं। मोटर मार्ग पर सड़क कम गड्ढे ज्यादा है। बिगड़ते हालातों से जोखिम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सड़क किनारे उगी झाड़ियों खतरा दोगुना कर दे रही है। वाहन स्वामियों को भी आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कदम कदम पर सड़क पर हो चुके गड्ढे परेशानी का सबब बन चुके हैं। ग्रामीणों के अनुसार गांवों की लगातार उपेक्षा की जा रही है। गांवो को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने को बनी सड़क जर्जर हालत में पहुंच चुकी है बावजूद अधिकारियों को लेना देना नहीं है। यह हालत तब है जब क्षेत्र से चुनी विधायक सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। ग्रामीणों ने तत्काल मोटर मार्गो को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द मोटर मार्ग दुरुस्त नहीं किया गया तो फिर गांवों के वासिदो को साथ लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।