◾ सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगामा कर रहे चार लोगों के पुलिस एक्ट में चालान
◾ बेतरतीब ढंग से वाहन चलाने पर चालक के लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति
◾खैरना चौकी पुलिस ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकी पुलिस खैरना ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगामा कर रहे चार युवकों का पुलिस ने चालान काट जुर्माना वसूला। शराब पीकर बाइक दौड़ाने पर चालक को गिरफ्तार कर बाइक को सीज कर दिया गया वहीं खतरनाक ढंग से वाहन चलाने पर एक चालक के लाइसेंस के निरस्तीकरण की संस्तुति की गई।
चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकाएक विशेष अभियान चलाया। शराब पीकर बाइक दौड़ा रहे चालक को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि वाहन सीज कर दिया गया। खतरनाक ढंग से वाहन दौड़ाने पर एक वाहन चालक के लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई। सार्वजनिक क्षेत्र में शराब पीकर हंगामा करने पर चार लोगों का पुलिस एक्ट में चालान कर एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। बाद में पुलिस की टीम ने वाहन चालकों को यातायात के नियम बता जागरूक किया। चेतावनी भी दी कि यदि यातायात के नियमों का उल्लंघन हुआ तो फिर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। छड़ा, लोहाली, नावली, जौरासी, काकडीघाट क्षेत्र में लोगों से कोसी नदी के गहराई व खतरे वाले स्थानों पर ना जाने की अपील भी की गई। इस दौरान राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी, मनोज धामी आदि मौजूद रहे।