◾पॉलीथिन पर्यावरण व मानव जीवन के लिए बेहद खतरनाक
◾बाजार क्षेत्र में निकाली गई जन जागरूकता रैली
◾ सिंगल यूज प्लास्टिक को चलन से बाहर करने का किया गया आह्वान
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई। क्षेत्र के विद्यालयों के नौनिहालों ने हाथों में तख्ती व बैनर ले लोगों से क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने का आह्वान किया। क्षेत्रवासियों से बाजार से निकलते वक्त घर से ही कपड़े का थैला साथ लेकर चलने की अपील की गई।
सोमवार को हाईवे पर स्थित रानीखेत पुल से गरमपानी बाजार तक जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में सरस्वती शिशु मंदिर, आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय गरमपानी,जीआईसी खैरना के साथ ही जिला पंचायत, ग्राम्य विकास, स्वयंसेवी संस्थाएं, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की। रैली के माध्यम से पॉलीथिन उन्मूलन का आह्वान किया गया। बताया कि पॉलिथीन पर्यावरण व मानव जीवन के लिए बेहद खतरनाक है। क्षेत्रवासियों से कपड़े का थैला लेकर चलने की अपील के साथ ही व्यापारियों से प्लास्टिक को चलन से बाहर करने का आह्वान किया गया। नौनिहालों ने क्षेत्रवासियों से घर से ही पालिथिन उन्मूलन अभियान की शुरुआत करने की अपील की। इस दौरान जिला पंचायत से दीपक उपाध्याय, चौकी प्रभारी दिलीप कुमार, चंद्रपाल सिंह बिष्ट, दीवान रावत, ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी, बीना बेलवाल, रविनंदन, तुलसी प्रसाद भट्ट, एमसी बजाज, नीता शर्मा, खीम सिंह, मुकेश त्रिपाठी, विजय नेगी, पितांबर आर्या,ओम प्रकाश पांडे, राजेंद्र सती,प्रयाग जोशी आदि मौजूद रहे।