= जन आरोग्य अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों की टीम कर रही जांच
= तंबाकू से होने वाले नुकसान की भी दी जा रही जानकारी
= बेतालघाट ब्लाक के आटाखास व ताडी़खेत गांव में पहुंची टीम
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
नेशनल हेल्थ मिशन एनएचएम के तहत बेतालघाट ब्लॉक के आटाखास व ताडी़खेत गांव में जन आरोग्य अभियान के तहत 130 से ज्यादा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया।
जन आरोग्य अभियान के तहत गांवों में ग्रामीणो के स्वास्थ्य जांच का अभियान तेज हो गया है। गांव की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम तथा आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता की टीम गांव में पहुंच लोगों के स्वास्थ्य जांच में जुटी हुई है। अभियान के तहत ताडी़खेत तथा आटाखास गांव में करीब 130 से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। दवा वितरण भी की गई। तंबाकू से दूर रहने का आह्वान किया गया। जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई। धात्री तथा गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण तथा पोष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य टीम ने ग्रामीणों को जल जनित रोगो की जानकारी दे रोकथाम के तौर तरिके भी बताए। इस दौरान डा. दीपक सती, प्रीति पांडे, योगिता जोशी, आशा सुयाल, रजनी आदि मौजूद रहे।