◼️सरकार व बाल विकास विभाग पर लगाया उपेक्षा का आरोप
◼️ तीन महीने से नहीं हो सका है टेक होम राशन का वितरण
◼️ प्रदेश सचिव ने दी पंचायत प्रतिनिधियों को साथ ले आंदोलन की चेतावनी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्रों से टेक होम राशन वितरण रुकने पर ग्राम प्रधान संगठन का पारा चढ़ गया है। संगठन के प्रदेश सचिव ने इसे बाल विकास विभाग व सरकार की लापरवाही करार दिया है। चेतावनी दी है कि यदि जल्द योजना के तहत राशन वितरण नहीं किया गया तो फिर पंचायत प्रतिनिधियों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाऐगा।
बेतालघाट ब्लॉक के लगभग 131 आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती, धात्री तथा छह माह से तीन वर्ष तक के नौनिहालों को बांटा जाने वाला पौष्टिक आहार बजट के अभाव में रुक गया है। बीते जुलाई से टेक होम राशन का वितरण नहीं हो सका है। विभागीय अधिकारियों की माने तो बजट न मिलने से टेक होम राशन वितरण रुका है। टेक होम राशन वितरण रुकने से ग्राम प्रधान संगठन का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ग्राम प्रधान संगठन उत्तराखंड के प्रदेश सचिव शेखर दानी ने आरोप लगाया है कि सरकार व विभाग योजना को संचालित करते हैं पर बजट उपलब्ध नहीं कराया जाता जिससे योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा है। प्रदेश सचिव ने इसे नौनिहालों तथा गांव की महिलाओं के साथ अन्याय करार दिया है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द टेक होम राशन वितरण शुरु नहीं किया गया तो ग्राम प्रधानों को साथ ले आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाऐगा।