◼️ छडा़ क्षेत्र में जमीन चिह्निकरण की कवायद शुरु होने के बाद रुक गई प्रगति
◼️गोदाम स्थापित किए जाने को आंदोलन की रणनीति तैयार किए जाने का ऐलान
◼️गोदाम बनने से कालाबाजारी पर भी लगेगा अंकुश
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
हल्द्वानी हाईवे पर छडा़ क्षेत्र के समीप गैस गोदाम स्थापित किए जाने की एक बार फिर पुरजोर मांग उठने लगी है। व्यापारियों ने अनदेखी पर आंदोलन की रणनीति तैयार करने की चेतावनी दी है। आरोप लगाया कि वर्षो पूर्व भूमि चिन्हित करने को कवायद शुरु होने के बावजूद आज तक गोदाम स्थापित नही किया जा सका है। गैस गोदाम ना होने से क्षेत्र में गैस की कालाबाजारी जोरों पर है।
गरमपानी खैरना समेत आसपास के तमाम गांव में पहले भवाली स्थित गैस गौदाम से रसोई गैस की आपूर्ति होती थी पर एकाएक बेतालघाट क्षेत्र में गोदाम स्थापित कर बेतालघाट गैस गोदाम से आपूर्ति शुरु कर दी गई। लोगों ने छडा़ क्षेत्र में गैस गोदाम स्थापित किए जाने की मांग भी उठाई। हरकत में आए प्रशासन व संबंधित विभाग ने भूमि के चिह्निकरण को कार्यवाही भी शुरु की पर आज तक गौदाम अस्तित्व में नही आ सका है। क्षेत्र के व्यापारिक ने छडा़ क्षेत्र में गैस गोदाम स्थापित किए जाने की पुरजोर मांग दोहराई है। कहा कि गैस गोदाम में स्थापित होने से तमाम गांवों के उपभोक्ता लाभान्वित हो सकेंगे। कालाबाजारी पर भी अंकुश लगेगा। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि अनदेखी हुई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार कर दी जाएगी।