◼️ हाईकोर्ट के आदेश से गुरिल्लाओं में खुशी की लहर
◼️ बैठक कर तमाम बिंदुओं पर की विस्तार से चर्चा
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
गुरिल्ला संगठन की बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। वक्ताओं ने हाईकोर्ट के गुरिल्लाओं को नौकरी व सेवानिवृत्ति का लाभ देने के फैसले पर खुशी जताई।
शुक्रवार को तहसील परिसर के समीप हुई बैठक की अध्यक्षता बेतालघाट गुरिल्ला संगठन अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह बिष्ट ने की। संगठन अध्यक्ष ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले से निश्चित रूप से गुरिल्ला प्रशिक्षण ले चुके लोगों को लाभ मिलेगा। बताया कि हाईकोर्ट ने सरकार को गुरिल्ला का प्रशिक्षण ले चुके लोगों को सेवानिवृत्ति तथा पेंशन का लाभ देने के निर्देश दिए हैं। गुरिल्ला प्रशिक्षण ले चुके लोगों से सभी प्रपत्र तैयार करने के साथ ही आधार कार्ड लिंक करने का आह्वान किया गया। कहा की हक के लिए गुरिल्ला लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे जिसका लाभ अब मिलने वाला है। बैठक में बेतालघाट ब्लॉक के लोहाली धारी, सूखा, टंगयूडा, ऊंचाकोट, सिल्टोना, च्यूनी नौघर, बसगांव, गढ़खेत, पांनकटारा, जाख, रतौडा़ मल्ली पाली गांव के गुरिल्ला प्रशिक्षण ले चुके लोग पहुंचे। इस दौरान बलवंत सिंह, तारा पांडे, पूरन पांडे, कैलाश चंद्र, सोहन कुमार, राजन सिंह, बचे सिंह, बसंती देवी, चंद्रा देवी, जमुना देवी, आरती देवी, कमला देवी, आंनदी देवी आदि मौजूद रहे।