◼️ छात्रो को भेजा विद्यालय बाइक चौकी में खडी़ कराई
◼️ स्वजनो को बुला दी गई कडी़ हिदायत
◼️घटनाओं पर अंकुश को ऐक्शन में पुलिस
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
आसपास के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के बाजार क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक दौडा़ने पर चौकी पुलिस खैरना ने नजर टेढ़ी कर ली है। अभियान चलाकर शिकंजा कसा गया। अभिभावकों को बुलाकर सख्त हिदायत दी गई। चेताया की अगली बार कार्रवाई की जाएगी।
आसपास के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र के पिछले कई दिनों से अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक दौड़ाने की सूचना पर गुरुवार को खैरना पुलिस की टीम ने चौकी प्रभारी दिलीप कुमार की अगुवाई में बैरियर के समीप विशेष चैकिंग अभियान चलाया। बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग तथा तेज रफ्तार बाइक दौडा़ रहे छह से अधिक छात्रों को पुलिस ने रोका। बाइक सवार छात्रो को विद्यालय भेज सूचना विद्यार्थियों के स्वजनों को भेजी गई। चौकी पहुंचे स्वजनों को कड़ी हिदायत दी गई। चौकी प्रभारी ने कहा कि लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है उन्होंने छात्रों को कतई बाइक ना देने की अपील की। चेतावनी दी कि यदि अगली बार कोई भी छात्र तेज रफ्तार, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग पाया गया तो फिर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी आदि मौजूद रहे।