◼️ सुरक्षा की गुहार लगाने के बावजूद लापरवाह बने रहे अफसर
◼️ विभिन्न संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने सीएम को भेजा ज्ञापन
◼️ जगदीश के हत्यारों को फांसी तथा अधिकारियों के खिलाफ उठाई कार्रवाई की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सल्ट ब्लाक के पनुवाद्योखन निवासी युवक की निर्मम हत्या से मात्रशक्ति का पारा भी चढ़ गया है। बेतालघाट क्षेत्र की महिलाओं ने सीएम को ज्ञापन भेज दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने तथा सुरक्षा की गुहार लगाने के बावजूद प्रशासन के ठोस कदम ना उठाए जाने पर मामले की जांच कर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।
कोसी घाटी क्षेत्र की विभिन्न संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने विधायक सरिता आर्या के माध्यम से प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेज कहा कि बीते दिनो पनुवाद्योखन निवासी जगदीश की निर्मम हत्या कर दी गई बावजूद अब तक महज तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं जबकि घटना में कुछ और लोगों की संलिप्तता की आशंका है बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही। कहा कि मृतका की पत्नी गीता ने पुलिस प्रशासन को घटना के कुछ दिन पूर्व ही जान का खतरा बता पत्र सौंपा था पर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से हत्यारों को मौका मिल गया और जगदीश को मौत के घाट उतार दिया गया। घटना से अनुसूचित जाति समाज के लोग दहशत में हैं। पुलिस प्रशासन की लापरवाही से गीता शादी के कुछ दिन बाद ही विधवा हो गई। महिलाओं ने सीएम से मामले को गंभीरता से लें घटना में लिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी करने, मुख्य आरोपितो को फांसी की सजा देने तथा पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर भी कार्यवाही की मांग उठाई है। ज्ञापन में जानकी लोहिया, चंपा देवी, दीपा देवी, जीवंती देवी, लता लोहिया, नीमा देवी, विमला उप्रेती, सुमन आर्या, साबुली देवी, माया देवी, मुन्नी देवी, कांति देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।