◼️ हाईवे पर भोर्या बैंड क्षेत्र से नदी क्षेत्र में डाली जा रही गंदगी
◼️ उठ रही भीषण दुर्गंध, संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी बड़ा
◼️क्षेत्रवासियों ने उठाई कार्रवाई की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

जीवनदायिनी कोसी नदी पर धड़ल्ले से गंदगी डाल नदी को प्रदूषित किया जा रहा है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर भोर्या बैंड के समीप गंदगी से उठ रही दुर्गंध से आवाजाही करने वाले लोग परेशान हैं। संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। लोगों ने गंदगी डालने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के समीप बहने वाली जीवनदायिनी कोसी लगातार संक्रमित होती जा रही है। नदी से तमाम गांवों को सिंचाई व पेयजल योजनाएं भी बनी है बावजूद धड़ल्ले से नदी क्षेत्र में गंदगी डाली जा रही है। हाईवे पर भोर्या बैंड क्षेत्र में मीट मांस के लोथड़े तक नदी क्षेत्र में डाले जा रहे हैं। गंदगी से उठ रही भीषण दुर्गध से आवाजाही करने वाले लोग परेशान हैं। नदी क्षेत्र में गंदगी डाले जाने से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी दोगुना बढ़ गया है। नदी के पारिस्थितिकी तंत्र को भी नुकसान होने की आशंका है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि कई बार नदी क्षेत्र में गंदगी ना डाले जाने की मांग उठाई जा चुकी है बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि गंदगी डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।