= किसानों की फसल चट कर रहे आवारा गोवंशीय पशु
= आसपास के गांवों के लोग रात्रि के वक्त राजमार्ग पर छोड़ जा

(((हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कैंची क्षेत्र में आवरा गोवंशीय पशुओं का उत्पात जोरों पर है। गोवंशीय पशु किसानों के खेतों में घुसकर फसल नष्ट कर दे रहे हैं जिससे काश्तकारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
बीते वर्ष लॉकडाउन फिर कोरोना कर्फ्यू ने किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया। अब सब कुछ ठीक होने की उम्मीद जगी तो आवारा गोवंशीय पशु मुसीबत बन गए हैं। किसानों के खेतों में फसल को चट कर दे रहे हैं जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि आसपास के लोग गोवंशीय पशुओं को राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोड़ जा रहे हैं उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही। आसपास के गांवों के लोग देर रात पशुओं को राष्ट्रीय राजमार्ग में छोड़ रफूचक्कर हो जा रहे हैं। कई गोवंशीय पशु वाहनों की टक्कर से घायल भी हो चुके हैं लगातार दुर्दशा होती जा रही है पर कोई सुध लेवा नहीं है। स्थानीय दीवान राम, गणेश, नैन सिंह बिष्ट, दीवान सिंह, पान सिंह, रवि बिष्ट, सुरेश मेहरा आदि ने गोवंशीय पशुओं को गौ सदन भेजे जाने की मांग उठाई है। चेताया है कि यदि उपेक्षा की गई तो आंदोलन किया जाएगा।