◼️ बाल विकास विभाग के तत्वाधान में पोषण माह का शुभारंभ
◼️ बेतालघाट स्थित कार्यालय में हुए विभिन्न कार्यक्रम
◼️ जागरूकता रैली निकाल किया गया लोगों को जागरुक

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में ब्लॉक मुख्यालय स्थित कार्यालय में पोषण माह मनाया गया। पोषण मेला व रंगोली के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। बाद में जागरूकता रैली भी निकाली गई।
बेतालघाट स्थित बाल विकास विभाग के कार्यालय में प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह का समापन कर पोषण माह शुरू किया गया। प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी बीना रावत ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समेत विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्थानीय फल, दाल व अनाज को सेवन से मिलने वाले लाभ के विषय में गांव गांव लोगो को जागरूक करने का आह्वान किया। कहा कि मडवा, चौलाई, भट्ट, बाजरा आदि के नियमित सेवन से स्वास्थ्य बेहतर रहता है। पोस्टिक आहार ही स्वस्थ शरीर का आधार बनता है। गर्भवती व धात्री महिलाओं को पौष्टिक आहार, स्वास्थ्य शिक्षा, टीकाकरण, डायरिया आदि की जानकारी देने की अपील की गई। विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पौष्टिक आहार से रंगोली चार्ट का निर्माण किया। बाद में कार्यालय से मुख्य बाजार तक जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान जीवंती देवी, भगवती बिष्ट, माया गोस्वामी, रेखा देवी, ललिता, जानकी, नीरु देवी, मीनाक्षी, जया भंडारी, दीपा देवी आदि मौजूद रहे।