◼️ पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव को नहीं मिली हरी झंडी
◼️ बजट मिला तो ज्योलीकोट से काकडी़घाट तक सुधरेंगे हालात

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

एनएच प्रशासन ने अब एक बार फिर कुमाऊं की लाइफ लाइन की मरम्मत को बजट की गुहार लगाई है। ज्योलीकोट से काकडी़घाट तक बदहाल हालत में पहुंच चुके एनएच की मरम्मत व डामरीकरण के लिए करीब 72 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों की माने तो उच्चाधिकारियों के सर्वे के बाद बजट को स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
कुमाऊ के तमाम क्षेत्रो को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे लंबे समय से बदहाल है। बीते वर्ष अक्टूबर में हुई बारिश ने हाईवे को और बदतर हालत में पहुंचा दिया। जगह-जगह भूधंसाव से हाईवे कई जगह ध्वस्त हो चुका है। जगह-जगह गड्ढे हो जाने से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में एनएच विभाग ने लगभग 62 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर सड़क व भूतल मंत्रालय, नई दिल्ली भेजा पर बजट को हरी झंडी नहीं मिल सकी। अब एक बार फिर दोबारा करीब 74 करोड रूपये की लागत का प्रस्ताव बनाकर मंत्रालय भेजा गया है। ज्योलीकोट से काकडी़घाट तक हाईवे की मरम्मत तथा डामरीकरण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। एनएच विभाग के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है अब मंत्रालय से अधिकारियों की सर्वे के बाद बजट को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।