◼️शहीद खेमचंद डौर्बी की पुण्यतिथि पर लगा जन समस्या निवारण शिविर
◼️ महाविद्यालय में स्मारक निर्माण के लिए विधायक ने की तीन लाख रुपये की घोषणा
◼️ शिविर में उठी कई समस्याओं का मौके पर किया गया निस्तारण
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बलिदानी वीर सपूत शहीद खेमचंद डौर्बी की पुण्यतिथि पर बेतालघाट महाविद्यालय परिसर में जन समस्या निवारण शिविर लगा। शिविर में बिजली, पानी, सड़क आदि मूलभूत समस्याएं छाई रही। अधिकांश समस्याओं का मौके पर निदान कर अन्य समस्याओं के निस्तारण को विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। शहीद के परिजनो को भी सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय में लगे शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरिता आर्या ने किया। शहीद के पिता लीलाधर डौर्बी, माता भवानी देवी, विधायक सरिता आर्या, ब्लाक प्रमुख आनंदी बधानी तथा अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने संयुक्त रूप से शहीद के चित्र पर माल्यार्पण किया। पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। महाविद्यालय का नाम शहीद के नाम पर रखने की घोषणा की गई। शहीद की याद में महाविद्यालय परिसर में अशोक का पौधा रोपा गया। कार्यक्रम के दौरान भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। विधायक सरिता आर्या ने कहा कि शहीदों के सम्मान में सरकार कोई कमी नहीं होने देगी। कहा कि खेमचंद की शहादत को हमेशा याद रखा जाऐगा। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष तारा भंडारी ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। विधायक ने महाविद्यालय परिसर में स्मारक निर्माण के लिए तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। शिविर में करीब 52 शिकायतें दर्ज हुई। अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। अपर जिला अधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने विभागीय अधिकारियों को अन्य समस्याओं को प्राथमिकता से निदान के निर्देश दिए। ब्लाक प्रमुख आनंदी बधानी ने कहा कि समस्याओं के समाधान को गंभीरता बरतनी होगी। गांव के लोगों ने पेयजल, आपदा से हुए नुकसान को सहायता, आय प्रमाण पत्र तथा मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता संबंधी मुद्दे उठाए। विभागों ने स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी। इस दौरान जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, परियोजना निदेशक अखिलेश, होम्योपैथिक अधिकारी डा. मीरा, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, कमल जोशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपंकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, दलीप सिंह नेगी, दीप चंद्र जोशी, शंकर जोशी आदि मौजूद रहे।