= लोगों पर झपट रहे बंदर
= बाहरी क्षेत्रों से बंदर लाकर नैनीपुल में छोड़ने का आरोप
= लोगों ने कि बंदर पकड़ने के अभियान की शुरुआत की मांग
(((कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))
नैनीपुल क्षेत्र में वानर राज का आंतक बढ़ता ही जा रहा है। कई कटखने बंदर लोगों को काट चुके हैं। वहीं लोगों का घरो को सामान ले जाना दूभर हो चुका है। बंदर सामान छीन बर्बाद कर दे रहे हैं। आरोप है कि बाहरी क्षेत्रों से भी बंदर लाकर नैनी पुल क्षेत्र में छोड़े जा रहे हैं।
नैनीपुल क्षेत्र में बंदरों का उत्पात जोरों पर है। कई कटखने बंदर लोगों को काट चुके हैं। दुकानों व घरों से सामान उठा ले जाना आम बात हो चुकी है। लोग बाजार से सामान खरीदकर घरों को ले जा रहे हैं पर इंतजार में बैठे बंदर उन्हें छीन कर बर्बाद कर रहे है। जिससे लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। बंदरों के भय से बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लोग परेशान हो चुके हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि एकाएक क्षेत्र में बंदरों की संख्या बढ़ गई है। बाहरी क्षेत्रों से भी बंदरों को लाकर नैनीपुल क्षेत्र के आसपास छोड़ा जा रहा है जिससे दिक्कत बढ़ती ही जा रही है बंदर लोगों के पीछे दौड़ रहे हैं जिससे कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। स्थानीय शम्भु दत्त, बालम सिह, चंदन सिंह, राजेंद्र सिंह, दीवान सिंह, रमेश सिंह आदि ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने वन विभाग से बंदर पकड़ने का अभियान शुरू किए जाने की मांग उठाई है। ताकि बंदरों के आतंक से निजात मिल सके।