◼️ बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने समेत अन्य कार्यों के लिए दिया जाएगा सम्मान
◼️ प्रभारी प्रधानाचार्य को सम्मान मिलने पर क्षेत्रवासियों ने जताई खुशी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के गरजोली गांव में स्थित जीआइसी में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने तथा स्मार्ट कक्षाओ का बेहतर संचालन करने पर प्रभारी प्रधानाचार्य को शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल ने बकायदा इसके लिए पत्र जारी कर दिया है। पांच सितंबर को हल्द्वानी में सम्मान समारोह होगा। प्रभारी प्रधानाचार्य को सम्मान मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है।
जीआइसी गरजोली में प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर तैनात प्रतिभा ग्वाल को शिक्षक दिवस पर सम्मान से नवाजा जाएगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल ने बेतालघाट के खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र भेज इसकी जानकारी भेज दी है साथ ही 5 सितंबर को हल्द्वानी में सम्मान समारोह की जानकारी दी है। प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर बेहतर संचालन करने, पिछले दो वर्षों से जीव विज्ञान का परीक्षाफल शत प्रतिशत रखने, विद्यालय में प्रवेश संख्या बढ़ाने को आसपास के गांवों में घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरूक करने, पौधरोपण अभियान में अहम भूमिका निभाने, बालिका अभिप्रेक्षण तथा बाल सखा कार्यक्रम के तहत समय-समय पर छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग करने के साथ ही विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बेहतर बनाने को विशेष योगदान के लिए प्रभारी प्रधानाचार्य को शिक्षक दिवस पर सम्मान से नवाजा जाएगा। क्षेत्रवासियों ने प्रभारी प्रधानाचार्य प्रतिभा ग्वाल को सम्मान मिलने पर खुशी जताई है।