◼️ शिक्षक के मंदिर को बना डाला राजनीति का अखाड़ा
◼️ संयुक्त मजिस्ट्रेट को भेजा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन
◼️ जीआइसी में शिक्षिका के साथ अभद्र मामले में प्रधानाचार्य व दो अन्य शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद अभिभावको ने खोला मोर्चा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

संवाद सहयोगी, गरमपानी : समीपवर्ती जीआइसी भुजान में महिला प्रवक्ता के प्रभारी प्रधानाचार्य समेत दो अन्य शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद अब अभिभावकों ने भी मोर्चा खोल दिया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेज मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है साथ ही जांच होने तक प्रभारी प्रधानाचार्य व अन्य दो शिक्षकों को विद्यालय से दूर रखने की मांग की है। आरोप लगाया है कि विद्यालय को राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया है जिससे नौनिहालों का भविष्य चौपट होता जा रहा है।
जीआइसी भुजान में कार्यरत अध्यापिका वत्सला टोलिया के बीते गुरुवार को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य पंकज साह तथा शिक्षिका मृणाल नेगी व एक अन्य शिक्षक शकील सिद्धकी पर उत्पीड़न का आरोप लगा राजस्व उपनिरीक्षक भुजान को तहरीर सौंप बताया था कि प्रभारी प्रधानाचार्य व दो अन्य शिक्षक आए दिन उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। नौनिहालों के सामने ही उसके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी करते हैं। शिक्षिका की तहरीर के बाद हरकत में आए प्रशासन ने प्रभारी प्रधानाचार्य व अन्य दो शिक्षकों के खिलाफ जान से मारने की धमकी व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामला सामने आने के बाद अब अभिभावकों में भी गहरी नाराजगी है। शुक्रवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को भेजे हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में अभिभावकों ने कहा कि गुटबाजी व आरोप-प्रत्यारोप से विद्यालय का माहौल खराब हो चुका है। विद्यालय शिक्षा का मंदिर ना होकर अब राजनीति का अखाड़ा बन चुका है। पूर्व में भी कई शिकायतें मिल चुकी हैं। माहौल खराब होने से विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालों का भविष्य भी खतरे में है। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठा जांच पूरी होने तक प्रभारी प्रधानाचार्य व अन्य दो शिक्षकों को अन्यत्र भेजने की मांग उठाई है ताकि जांच प्रभावित न हो सके। ज्ञापन में अभिभावक संघ अध्यक्ष नवीन जोशी, जीवन सिंह, दीवान सिंह, गणेश सिंह, रमेश सिंह खनायत, राजेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, मदन सिंह, इंदर सिंह नेगी, प्रकाश चंद्र, देवेंद्र सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।