◼️गांवो से उमड़ा आस्था का सैलाब
◼️ देर शाम तक जारी रहा भजन किर्तनों का दौर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर बमस्यू गांव में भंडारे के साथ श्रीमदभागवत कथा का पारायण हो गया।।आसपास के गांवो से आस्था का सैलाब उमडा़। क्षेत्र की सुख, समृद्धि व शांति को प्रार्थना की गई। देर शाम तक भजन किर्तनों का दौर जारी रहा है।
समीपवर्ती बमस्यू गांव में विधि विधान से पूजा, अर्चना, महाआरती व हवन के बाद भंडारा लगा। सुबह आचार्य विपिन चंद्र पंत तथा दिनेश चंद्र पंत ने यजमान खीमानंद पांडे, तारा दत्त पांडे, नवीन चंद्र पांडे से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। कथा व्यास नंदा बल्लभ पंत ने कहा की भगवान संसार के कण कण में विराजमान है। सच्चे मन से भगवान की पूजा अर्चना से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। बाद में कन्या पूजन के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। आसपास के बमस्यू, भुजान, गरमपानी, खैरना, टूनाकोट, मंडलकोट, तिपोला, पातली आदि तमाम गांवो से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया । भजन किर्तनों से माहौल भक्तमय हो गया। आयोजन समिति सदस्य कारसेवा में जुटे रहे।