= ग्राम पंचायत में शराब बार की संख्या में बढोत्तरी से लोगो में नाराजगी
= आबाकारी विभाग पर भी लगे गंभीर आरोप
= गांवो में शराब तस्करी बढ़ने का भी अंदेशा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

ग्राम पंचायत छडा़ खैरना में शराब बार की संख्या में बढोत्तरी पर लोगो में गहरी नाराजगी है। क्षेत्र में शराब बार की बढ़ती संख्या पर रोक लगाने को अब क्षेत्रिय जन विकास संघर्ष समिति न्यायालय की शरण लेगी।
छोटी सी ग्राम पंचायत में दो सरकारी शराब के बाद अब शराब बार की संख्या में बढ़ोतरी से लोग हैरत में हैं। सुविधाओं के अकाल के बाद शराब कारोबार में बढ़ोतरी किए जाने से लोगों में नाराजगी भी है। बढ़ते शराब कारोबार से गांवों में शराब तस्करी का अंदेशा भी जताया है। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति ने अब मामले को लेकर न्यायालय की शरण में जाने का मन बना लिया है। मामले को लेकर जनहित याचिका दायर की जाएगी। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि आबकारी विभाग भी जनहित से खिलवाड़ करने पर तुला हुआ है छोटे से क्षेत्र में लगातार शराब बार के लाइसेंस बांटे जा रहे हैं। जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। चेतावनी दी है कि यदि जल्द मामले को गंभीरता से लें उचित कार्यवाही नहीं की गई तो फिर संबंधित विभाग के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाऐगा।