◼️ कलश यात्रा व गणपति बप्पा मोरिया से गुंजायमान हुआ क्षेत्र
◼️ विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद हुई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गणेश चतुर्थी पर पर्वतीय क्षेत्रों में गणेश महोत्सव की धूम रही। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर जनौली व पिलखोली क्षेत्र में महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कलश यात्रा निकाली। विधि विधान से मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा हुई। भजनों से माहौल भक्तिमय हो उठा।
बुधवार को पिलखोली व जनौली क्षेत्र में गणेश महोत्सव की धूम रही। पिलखोली में धर्माचार्य शंभू दत्त पांडे तथा जनौली में रघुवर तक पांडे ने यजमानो से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराएं। विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद धर्मदास प्रकाश चंद की अगुवाई में कलश यात्रा के बाद मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा की गई। क्षेत्र की सुख, शांति, समृद्धि व खुशहाली को विशेष प्रार्थना हुई। छह दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ ही भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन होगा। सुंदरकांड पाठ भी किया जाएगा। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। जनोली में श्री गणेश महोत्सव समिति के तत्वधान में 4 सितंबर को विभिन्न कार्यक्रमों के बाद शाम को मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम होगा जबकि पिलखोली क्षेत्र में 6 सितंबर को मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम तय किया गया है। आयोजन समिति के लक्ष्मण सिंह, भुवन सिंह, रवि मेहरा, सुरेश फर्त्याल, मुकेश फर्त्याल, जयपाल फर्त्याल, बालम सिंह जीना, शेखर फर्त्याल, मोहन सिंह, तारा सिंह, धन सिंह, गोधन सिंह, बागंबर सिंह, पूरन सिंह, मान सिंह ने क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।