◼️ व्यवस्था में सुधार की उठा चुके मांग पर नहीं हो रही सुनवाई
◼️ पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने जताई नाराजगी
◼️जल्द सुध न लेने पर किया आंदोलन का ऐलान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर चौड़ीकरण कार्य के दौरान गांवो के रास्ते व पेयजल योजनाओं के क्षतिग्रस्त होने से व्यापारियों वह पंचायत प्रतिनिधियों का पारा चढ़ गया है। आरोप है गांवो को जोड़ने वाले पैदल रास्ते ध्वस्त हो चुके है। आवाजाही में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पेयजल योजनाएं भी क्षतिग्रस्त है।
हाईवे पर काकडीघाट से क्वारब तक किए जा रहे चौड़ीकरण कार्य में ग्राम पंचायत की संपत्तियों को नुकसान होने से पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों का पारा सातवें आसमान पर है। आरोप लगाया है कि एनएच प्रशासन ने चौडी़करण की जद में आने वाले आवासीय भवनों का तो मुआवजा चौड़ीकरण प्रशासन ने चौड़ीकरण की जद में आने वाले आवासीय भवनो व दुकानों का मुआवजा बांट दिया है पर गांवो को जाने वाले ध्वस्त रास्तो की कोई सुध नहीं ली जा रही। लाखों रुपये से रास्तो पर सीसी तथा दीवार आदि निर्माण किए गए हैं जिन्हें ध्वस्त किया कर दिया गया है। गांवों की पेयजल लाइनें भी जहां-तहां क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं बावजूद एनएच विभाग के अधिकारी सुध नहीं ले रहे। लापरवाही का खामियाजा गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष नैनीपुल विपिन चंद्र गुरुरानी, कुबेर सिंह जीना, धरम सिंह, बहादुर सिंह, प्रदीपत्रसिंह,नवीन तिवारी, बालमुकंद जीना,सोनू, रमेश सिंह आदि ने गांवो को जोड़ने वाले रास्तो तथा पेयजल लाइनों को दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेताया है कि यदि उपेक्षा हुई तो फिर एनएच प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा।