◼️ कमेटी की बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा
◼️एक सितबंर से तालिम तथा 26 से मंचन पर सहमति

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट क्षेत्र में रामलीला मंचन की तैयारियां शुरू हो गई है। रामलीला कमेटी की बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। सर्वसम्मति से तय हुआ कि 26 सितंबर से मंचन शुरू होगा।
मंहत रवि शंकर की अगुवाई में रामलीला कमेटी की बैठक में तमाम निर्णय लिए गए। रामलीला के भव्य मंचन की रणनीति तैयार हुई। सर्वसम्मति से तय हुआ कि 1 सितंबर से तालीम शुरू होगी साथ ही 26 सितंबर से रामलीला मंचन का श्रीगणेश होगा। 4 अक्टूबर को दशहरे पर रावण वध के साथ रामलीला मंचन का समापन किया जाएगा। बैठक के दौरान शंकर जोशी को अध्यक्ष, दिलीप सिंह नेगी कोषाध्यक्ष, तारा भंडारी सचिव, शेखर दानी को उपाध्यक्ष जबकि हेम पांडे को मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। तय हुआ की इस वर्ष भव्य तरीके से रामलीला मंचन किया जाएगा। इस दौरान विपिन रैखाडी़, राजेंद्र पांडे, रमेश तिवारी, भारत आर्या, हेम जोशी, सुरेश, केवल भंडारी, हेम आदि मौजूद रहे।