◼️ मोटर मार्ग पर दूसरे चरण का कार्य हुआ शुरू
◼️ फल व सब्जी उत्पादक पट्टी के काश्तकारों को मिलेगा लाभ
◼️ हाईवे तक पहुंचने को मिलेगा बेहतर विकल्प
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले रातीघाट – बुधलाकोट मोटर मार्ग पर दूसरे चरण का कार्य शुरू हो चुका है। पांच करोड़ रुपये के बजट से मोटर मार्ग पर डामरीकरण तथा सुरक्षात्मक कार्य किया जाऐगा। मोटर मार्ग पर कार्य पूरा होने के बाद काश्तकारों व तमाम गांवों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
हाईवे से बुधलाकोट, कफूल्टा, बारगल, गरजोली समेत तमाम गांवो को जोड़ने को बीते वर्ष मोटर मार्ग को स्वीकृति मिली। पहले चरण में करीब 11 किमी मोटर मार्ग की कटिंग की गई।आपदा ने निर्माण कार्य पर ब्रेक लगा दिया तथा जहां तहां मार्ग को नुकसान पहुंचाया। अब मोटर मार्ग पर लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से दूसरे चरण का कार्य शुरु कर दिया गया है। मोटर मार्ग पर डामरीकरण के साथ ही सुरक्षात्मक कार्य व नाली निर्माण समेत तमाम अन्य कार्य किए जाऐगे। मार्ग निर्माण होने से जहां फल व सब्जी उत्पादक किसानो को लाभ मिलेगा वहीं गांवो के लोगो को भी हाईवे पर पहुंचने को बदहाल हो चुके नौडा़ – ब्यासी – सिल्टोना मार्ग का बेहतर विकल्प भी मिल जाऐगा। गांवो से हाईवे की दूरी भी कम हो जाऐगी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत बन रहे मार्ग से तमाम गांवों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। संबंधित विभाग के अवर अभियंता शंकर कुमार के अनुसार मोटर मार्ग पर समय पर कार्य पूरा कराने के साथ ही गुणवत्ता युक्त कार्यो के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।