Breaking-News

= जगह जगह लगे हैं मलबे के ढेर
= चेतावनी बोर्ड तक गायब
= लोग जान जोखिम में डाल कर रहे आवाजाही


(((कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर खतरनाक हो चुका है। काकडीघाट से क्वारब तक हो रहे चौड़ीकरण का मलवा जगह जगह इकट्ठा होने से दुर्घटना का खतरा दोगुना हो गया है। लोगों ने तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई है। ताकि आवाजाही सुरक्षित हो सके।
राजमार्ग पर इन दिनों चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है पर जगह-जगह मलबा इकट्ठा कर दिए जाने से दुर्घटना का खतरा दोगुना बढ़ गया है। संबंधित ठेकेदार अलग-अलग स्थानों पर कटिंग कर रहा है जिससे मलवा जगह-जगह बिखरा पड़ा है। मलबे का निस्तारण नहीं किया जा रहा आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात्रि के वक्त खतरा दोगुना बढ़ जा रहा है। मलबे के आसपास चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाए गए हैं जिससे लोग परेशानी का सामना करने को मजबूर हैं। सुयालबारी काकडी़घाट समेत तमाम स्थानों पर मलबे के ढेर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। बावजूद कोई सुध नहीं ली जा रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार मनमानी की जा रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेतावनी दी है कि यदि जल्द व्यवस्था में सुधार को कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।