◼️ विद्यालय गेट पर नारेबाजी कर जताई नाराजगी
◼️ नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ का लगाया आरोप
◼️ बेतालघाट ब्लाक के कोरण हल्सों प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकविहीन होने से चढा़ ग्रामीणों का पारा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के कोरण हल्सों गांव में स्थित विद्यालय के शिक्षक विहीन होते ग्रामीणों का पारा चढ़ गया है। प्राथमिक विद्यालय में स्थाई शिक्षक तैनात न होने पर गहरी नाराजगी जताई। विद्यालय के मुख्य गेट पर नारेबाजी कर रोष जताया। शिक्षा विभाग पर नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाया। चेतावनी दी कि यदि जल्द विद्यालय में समुचित शिक्षकों की तैनाती हुई तो फिर विद्यालय में ही धरना शुरू कर दिया जाएगा।
ब्लॉक के तमाम विद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। शुक्रवार को हल्सों, कोरण तथा आसपास के ग्रामण सड़क पर उतर आए। पूर्व ग्राम प्रधान खुशहाल हाल्सी के नेतृत्व में विद्यालय गेट पर नारेबाजी कर रोष जताया। आरोप लगाया कि ब्लॉक के सबसे अधिक चालीस छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय कोरण हल्सों की लगातार उपेक्षा की जा रही है। कुछ समय पूर्व विद्यालय में तैनात शिक्षक का तबादला होने के बाद अब अस्थाई रूप से व्यवस्था के तहत दूसरे विद्यालय से अध्यापक भेजा जा रहा है। एकल शिक्षक के परोसे होने से विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था चरमरा चुकी है। वक्ताओं ने शिक्षा विभाग पर नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ किए जाने का आरोप भी लगाया। कहा कि कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। शिक्षा विभाग उपेक्षा पर आमादा है जिसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि कई विद्यालयों में बेहद कम छात्र संख्या होने के बावजूद अधिक शिक्षकों की तैनाती की गई है जबकि ब्लॉक के कई विद्यालय शिक्षक विहीन है वहां शिक्षकों को नहीं भेजा जा रहा है। चेताया कि यदि जल्द विद्यालय में समुचित शिक्षको की तैनाती ना हुई तो फिर विद्यालय परिसर में ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू होगा। इस दौरान प्रताप सिंह हाल्सी, लक्ष्मण सिंह जैडा़, शिवराज सिंह मेहरा, गिरधर सिंह, संजय सिंह, बचे सिंह, विरेंद्र कुमार, भरत सिंह, अभिषेक सिंह, दीवान सिंह, तन्मय सिंह, मोहन सिंह जैड़ा आदि मौजूद रहे।