◼️ छोटी सी ग्राम पंचायत में शराब बार की बढ़ती संख्या पर माहौल अशांत होने का जताया अंदेशा
◼️ तीस गांव की महिलाओं के साथ शराब बार के विरोध का किया ऐलान
◼️सुनवाई न होने पर तहसील मुख्यालय में दिया जाएगा धरना

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में शराब बार की बढ़ती संख्या पर बेतालघाट ब्लॉक में शराब विरोधी आंदोलन को धार दे रही वीरांगना संगठन ने गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया है कि जनहित की योजनाओं को दुरुस्त करने के बजाय शराब बार खोले जाने पर जोर दिया जा रहा है जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवश्यकता पड़ी तो फिर ब्लॉक के तीस से ज्यादा गांवों की सदस्य व पदाधिकारी तथा मातृशक्ति को लेकर सड़क पर उतरने को मजबूर होंगी।
खैरना बाजार क्षेत्र में तहसील मुख्यालय के नजदीक पूर्व से ही एक शराब बार संचालित है। खैरना क्षेत्र में दो सरकारी शराब की दुकानें भी हैं बावजूद अब शराब बार की संख्या में बढ़ोतरी की की जा रही है। एक अतिरिक्त बार खोले जाने से लोगों में नाराजगी बढ़ने लगी है। क्षेत्रवासियों के रोष जताने के बाद अब बेतालघाट ब्लॉक की वीरांगना संगठन ने भी मामले में कड़ी आपत्ति जताई है। आरोप लगाया है कि छोटी सी ग्राम पंचायत में एक के बाद एक शराब बार खोले जाने से माहौल बिगड़ने की आशंका है। वहीं गांवों में भी शराब तस्करी को बढा़वा मिलेगा। संगठन की पदाधिकारियों ने संबंधित विभाग की मंशा पर भी तमाम गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। संगठन पदाधिकारियों के अनुसार यदि छोटे से बाजार क्षेत्र में शराब बार की संख्या बढ़ाई गई तो फिर ब्लॉक के तीस से ज्यादा गांवों में कार्य कर रहे संगठन के पदाधिकारी व सदस्य गांवों की महिलाओं को साथ लेकर सड़क पर उतरने को बाध्य होंगी। तहसील कोश्या कुटोली में अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू कर दिया जाएगा।