◼️मृतकों के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
◼️शव लेने पहुंचे स्वजन ,माहौल गमगीन
◼️लालकुआं के दो कारोबारियों की पाडली क्षेत्र में हादसे में हुई थी मौत
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर पाडली क्षेत्र में हुई दुर्घटना में दो लोगो की मौके पर हुई मौत से स्थानीय लोग भी स्तब्ध हैं। मृतकों के शव को लेने पहुंचे स्वजनो का भी रो रो कर बुरा हाल हो गया। स्वजनो के अनुसार हादसे में मारे गए दोनों दोस्त करीब बीस वर्षो से एक-दूसरे के साथ ही पहाड़ में कार्य करते। दोनों हमेशा एक साथ ही पहाड़ आते। दुर्घटना में दोनों एक साथ ही इस दुनिया से विदा हो गए।
हाईवे पर पाडली क्षेत्र में हुई दुर्घटना में जान गंवाने वाले लालकुंआ निवासी ओंकार की मैकेनिक जबकि सलीक की इलेक्ट्रिकल्स की दुकान है। दोनों पिछले बीस वर्षो से अच्छे मित्र थे। बताते हैं कि दोनों की दुकानें भी आमने-सामने हैं। बीते बुधवार सुबह दोनों बाइक में सवार हो व्यवसाय के सिलसिले में अल्मोड़ा की ओर रवाना हुए थे। पर नियति को कुछ और ही मंजूर था। हाईवे पर पाडली क्षेत्र में दोनों दुर्घटना का शिकार हो गए। मौके पर ही दोनों दोस्तों ने एक साथ दम तोड़ दिया। देर रात मृतक ओंकार का भतीजा अजय तथा प्रदीप तथा हादसे में जान गंवाने वाले दूसरे मृतक सलीक का चचेरा भाई इमरान व मोहम्मद तारिक, इमरान, नजीम व मोहम्मद करीम खैरना चौकी पहुंचे। स्वजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया। स्वजनो के अनुसार सलीक अविवाहित था जबकि ओंकार के दो बेटियां व एक बेटा है हादसे से दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। गमगीन माहौल में गुरुवार को स्वजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर लालकुआं रवाना हो गए।