◼️ आसपास के गांवो से शिविर में पहुंचे लोगों
◼️ बीस से ज्यादा लोगो की हुई जांच
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
तुलसी रुरल हेल्थ केयर के तत्वाधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमलखा में हृदय रोग जांच शिविर लगा। आसपास के गांवों से पहुंचे बीस से ज्यादा ग्रामीणों की ईसीजी जांच की गई। जांच के बाद मरीजों को बेहतर स्वास्थ के टिप्स भी बताए गए। मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया जाएगा।बुधवार को पीएचसी सिमलखा में दो दिवसीय हृदय रोग जांच शिविर शुरु हुआ। आसपास के धनियाकोट, बसगांव, सोनगांव, डोलकोट, हरोली आदि गांवों से पहुंचे करीब बीस से ज्यादा ग्रामीणों की ईसीजी की गई। शिविर में पहुंचे विशेषज्ञो ने ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए खानपान के विषय में जानकारी दी। शिविर के कोऑर्डिनेटर मनोज थपलियाल के अनुसार जांच के बाद मरीजों को नई दिल्ली सहगल अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक ऑनलाइन दवाओं के साथ ही अन्य परामर्श देंगे। उन्होने गांवो के लोगों से दो दिवसीय शिविर का लाभ उठाने का आह्वान भी किया। शिविर में पीएचसी के चिकित्सक डा.गौरव कुमार ने भी सहयोग किया। इस दौरान स्वास्थ्य सहायक प्रियंका जलाल गोपाल कृष्ण आदि मौजूद रहे।