◼️गांव में स्थित अस्पताल में लोगों को नहीं मिल पा रही सुविधा
◼️स्थापित हुई लैब तो हजारों लोग होंगे लाभान्वित
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))))
गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के दावे तो किए जाते हैं पर धरातल से दावे कोसों दूर है। गांव में स्थित अस्पताल में पैथोलॉजी लैब सुविधा उपलब्ध नहीं है जिस कारण गांव के लोग करीब 15 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं। तमाम गांवो के मध्य में स्थित सिमलखा अस्पताल में पैथोलॉजी लैब स्थापित किए जाने की पुरजोर मांग उठी है।बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू किए जाने की मांग उठ रही है बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। वही गांवो में स्थित अस्पतालो में खून, पेशाब व अन्य जांच के लिए पैथोलॉजी लैब तक की सुविधा नहीं मिल रही। मजबूरी में गांवों के लोगों को कई किलोमीटर दूर जाकर सेवा का लाभ लेना पड़ रहा है। बेतालघाट ब्लॉक के सिमलखा गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से ग्रामीण पैथोलॉजी सेवा शुरू कराने की मांग उठा रहे हैं पर जिम्मेदार सुनने को तैयार ही नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार सिमलखा गांव में पैथोलॉजी सुविधा शुरू होने से आसपास के हरोली, डोलकोट, सोनगांव, बसगांव, धनियाकोट समेत तमाम गांवों के हजारों लोगों को लाभ मिल सकेंगा। कृपाल सिंह मेहरा, अनिल बुधलाकोटी, महेंद्र सिंह, अनिल नेगी, मनोज कुमार, दयाल सिंह, राजेंद्र सिंह आदि ग्रामीणों ने सिमलखा गांव में स्थित अस्पताल में पैथोलॉजी सेवा शुरू कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।