◼️पांच वर्ष पूर्व छात्र संख्या कम होने से बंद हो चुका था विद्यालय
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के ब्यासी गांव के नौनिहाल अब गांव में ही शिक्षा ले सकेंगे। पांच वर्ष पूर्व कम छात्र संख्या के चलते विद्यालय बंद कर दिया गया था पर अब वीरांगना संगठन व पंचायत प्रतिनिधि की मेहनत रंग लाई है। पांच वर्ष बाद ही सही पर अब एक बार फिर पंचायत घर में 11 नौनिहालों के प्रवेश के साथ कक्षाएं लगनी शुरू हो गई है। विद्यालय दोबारा संचालित किए जाने पर गांव के लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों, वीरांगना संगठन के साथ ही शिक्षा विभाग का भी आभार जताया है।दरअसल ब्लॉक के सुदूर ब्यासी गांव में पांच वर्ष पूर्व राजकीय प्राथमिक विद्यालय संचालित था पर धीरे-धीरे छात्र संख्या कम होने से विद्यालय बंद कर दिया गया। विद्यालय बंद किए जाने से नौनिहालों को दूसरे गांवो में स्थित विद्यालय को रुख करना पडा़। आवाजाही में नौनिहालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता। गांव में ही विद्यालय संचालित किए जाने को लेकर ग्राम प्रधान मंजू आर्या तथा वीरांगना संगठन से जुड़ी महिलाओं ने पहल शुरू की। खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप विद्यालय फिर से संचालित कराए जाने की मांग उठाई। विभागीय अधिकारियों ने भी गांव में विद्यालय संचालित किए जाने को रुचि दिखाई तथा कर्मचारियों को निरीक्षण को दिशा निर्देश दिए। कई दौर की बैठके हुई। आखिरकार मेहनत रंग लाई। मंगलवार को मां सरस्वती वंदना के साथ ही विद्यालय में शैक्षणिक कार्य शुरू हो गया। इस दौरान ग्राम प्रधान मंजू आर्य, प्रेम प्रकाश, उप प्रधान आरती आर्या, वीरांगना संगठन की रीता बिष्ट, सरिता आर्या, माया आर्या, कमलेश कुमार, पूरन राम , लक्ष्मण कुमार, नीतू आर्या, मोहन राम, प्रेम प्रकाश आदि मौजूद रहे।