◼️ बकरी चरा रहे व्यक्ति ने रतौडा़ क्षेत्र में कोसी नदी के बीचो-बीच देखा शव
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान क्षेत्र में नहाने के दौरान डूबे दूसरे युवक का शव भी बरामद कर लिया गया है। घटनास्थल से करीब 13 किलोमीटर दूर रतौडा़ क्षेत्र में नदी के बीचो-बीच फंसे शव को ग्रामीणों व एसडीआरएफ की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। बेतालघाट पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बीते सोमवार को एयरफोर्स स्टेशन भवाली में ठेकेदारी प्रथा में कार्यरत दो युवक साथियों के साथ भुजान क्षेत्र पहुंचे थे। नहाने के दौरान ग्राम कुराड़, पोस्ट – कुराड़ थाना थराली (चमोली) निवासी संजय पांडे (28) पुत्र स्व. जनार्दन प्रसाद पांडे नदी के बहाव की जद में आ गया। बचाने को कूदे ग्राम, कारजो, पोस्ट पतन, जिला सीकरी (राजस्थान) निवासी रवि कुमार यादव (25) पुत्र लालचंद यादव भी कोसी के उफान में बह गया। करीब चार किलोमीटर दूर रवि यादव का शव बरामद कर लिया गया पर काफी खोजबीन के बाद भी संजय पांडे का कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार को रतौड़ा (बेतालघाट ब्लाक) क्षेत्र में जंगल से बकरियां चरा कर वापस लौट रहे ग्रामीण ने नदी के बीच शव देखा। सूचना कोसी जन सेवा समिति के उपाध्यक्ष दयाल दरमवाल समेत अन्य ग्रामीणों को दी। गांव के लोग मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ तथा बेतालघाट पुलिस को भी सूचना भेजी गई। रतौड़ा क्षेत्र में नदी क बींचोबीच फंसे संजय के शव को बामुश्किल बाहर निकाला जा सका। मृतक के मामा विशंभर दत्त ने शव की शिनाख्त की। बेतालघाट पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है। मृतक के मामा विशंभर दत्त के अनुसार संजय ही अपने परिवार एकमात्र कमाऊ सदस्य था। पिता का भी कुछ वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है। छोटा भाई भी बेरोजगार है। घटना से परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट चुका है।