नारेबाजी कर जताया रोष
मनमानी पर आंदोलन की चेतावनी


(((शेखर दानी की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के धारी गांव के बाद अब खैरनी क्षेत्र में स्टोन क्रशर स्थापित किए जाने की सुगबुगाहट से ग्रामीणों का पारा चढ़ गया है। ग्रामीणों ने नारेबाजी कर गुबार निकाला। दो टूक चेतावनी दी कि किसी भी हालत में उपजाऊ भूमि के आसपास स्टोन क्रशर स्थापित नहीं होने दिया जाएगा।
बढेरी क्षेत्र में ग्रामीणों ने नारेबाजी कर रोष जताया। कहा कि धारी क्षेत्र के बाद अब भूमाफिया खैरनी क्षेत्र में स्टोन क्रशर स्थापित करने को जमीन तलाश रहे जबकि समीप ही काश्तकारों की कृषि भूमि है। प्राकृतिक जल स्रोत होने के साथ ही स्कूल व मंदिर भी है ऐसे में यदि स्टोन क्रशर स्थापित किया गया तो हालात बिगड़ सकते हैं साथ ही वन भूमि को भी कब्जाने करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने बैठक कर मामले को लेकर आंदोलन की रणनीति भी तैयार की। साफ कहा कि यदि मनमानी हुई तो फिर न्यायालय की शरण भी ली जाएगी। ग्रामीणों ने दो टूक चेताया कि यदि स्टोन क्रशर स्थापित किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान चंदन सिंह, लक्ष्मण सिंह, पंकज सिंह, भावना जंतवाल, विमला देवी, दुर्गा देवी, बबीता जंतवाल, रुकमा देवी, सुनील सिंह, पूरन सिंह, चंदन सिंह, दीवान सिंह, खीमानंद, ज्योति देवी आदि मौजूद रहे।