◼️ राजकीय शिक्षक संघ की बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा◼️ बीईओ ने दिलाया सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा ◼️ जीआइसी रातीघाट में हुई बेतालघाट ईकाई की बैठक
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
- राजकीय शिक्षक संघ बेतालघाट इकाई की बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्य अतिथि बीईओ बेतालघाट ने संगठन के पदाधिकारियों से तमाम बिंदुओं पर चर्चा की। 15 दिन का सीसीएल प्रभारी प्रधानाचार्य स्तर से ही स्वीकृत कराने के लिए जल्द निर्णय का भरोसा दिलाया। विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल स्थापित किए जाने की अपील की।जीआइसी रातीघाट परिसर में राजकीय शिक्षक संघ बेतालघाट इकाई की बैठक हुई। मुख्य अतिथि बीईओ बेतालघाट तारा सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्जवलित कर बैठक का शुभारंभ किया। ब्लाक कार्यकारिणी पदाधिकारियों से तमाम बिंदुओं पर चर्चा कर निराकरण का भरोसा दिलाया। पदाधिकारियों ने 15 दिन का सीसीएल प्रभारी प्रधानाचार्य स्तर से ही स्वीकृत किए जाने पर निर्णय लेने की मांग की ताकी शिक्षको को बेतालघाट के चक्कर न लगाने पडे। बीईओ ने मामले पर जल्द सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिलाया। बीईओ ने कार्यकारिणी सदस्यों से विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल स्थापित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री दिनेश सिंह रावत ने किया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष पंकज बधानी, उपाध्यक्ष कवर जीत सिंह, संयुक्त मंत्री पुष्पा पांडे, आय-व्यय निरीक्षक मोहन चंद्र, महेश चंद जोशी, मीनाक्षी जोशी, भावना गोस्वामी, सुशील कुमार, बसंत पांडे, मोहम्मद आरिफ आदि मौजूद रहे।