◼️ जीआइसी धनियाकोट के अभिभावक संघ अध्यक्ष ने एसडीएम से लगाई गुहार
◼️ विद्यालय परिसर में गोवंशीय पशुओं को छोड़ने के बाद गाली गलौज पर उतारू हो रहे लोग
◼️कार्रवाई न होने से हौसले हो रहे बुलदं
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट गांव में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में आसपास के गांवों के लोग गोवंशीय पशुओं को आवारा छोड़ दे रहे हैं। आपत्ति करने पर अभिभावक अध्यक्ष के साथ गाली गलौज तक हो उतारू हो जा रहे हैं। अभिभावक संघ अध्यक्ष ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंप मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।
जीआइसी धनियाकोट के अभिभावक संघ अध्यक्ष कृपाल सिंह मेहरा ने उप जिलाधिकारी कोश्या कुटोली राहुल शाह को शिकायत पत्र सौंप बताया कि विद्यालय से सटे मल्लाकोट तथा बादरकोट गांव के ग्रामीण पशुओं को विद्यालय परिसर में छोड़ दे रहे हैं जिससे विद्यालय में आए दिन गंदगी हो रही है गोवंशीय पशु विद्यालय की फुलवारी को भी बर्बाद कर दे रहे हैं साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी प्रभावित हो जा रही हैं। बताया कि पशुपालकों को मना करने पर वह शराब पीकर आए दिन गाली गलौज पर उतारू हो जा रहे हैं। पूर्व में भी मामले की सूचना तहसील प्रशासन को दी गई पर कोई कार्रवाई ना हो सकी जिससे विद्यालय परिसर में जानवर छोड़ने वाले पशुपालकों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। अभिभावक संघ अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से ले कार्यवाही की पुरजोर मांग उठाई है।