◼️प्रतिवर्ष शुल्क देने के बावजूद व्यवस्थाए बदहाल

◼️ नालियां बंद, जगह जगह गंदगी का अंबार
◼️ पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों में पनप रहा आक्रोश

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

*बेतालघाट व गरमपानी, खैरना बाजार जिला पंचायत नैनीताल की उपेक्षा का दंश झेल रहे है। जगह जगह गंदगी के ढेर व नालियों में बजबजा रही गंदगी विभागीय लापरवाही की हकीकत बंया कर रही है। यह हालात तब है जब व्यापारी प्रतिवर्ष जिला पंचायत को शुल्क अदा कर रहे है बावजूद बाजार क्षेत्र में सुविधाओं का आकाल है।बेतालघाट, गरमपानी तथा खैरना मुख्य बाजार में जिला पंचायत की उपेक्षा व्यापारियों व क्षेत्रवासियों पर भारी पड़ रही है। लंबे समय से व्यापारी बाजार क्षेत्र में साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने की मांग उठा रहे हैं बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों की आंखों से पट्टी नहीं उतर रही। व्यापारियों का आरोप है कि प्रतिवर्ष जिला पंचायत को शुल्क अदा करने के बावजूद हालात बद से बदतर हो चुके हैं। जगह-जगह नालियां चोक पड़ी हैं। गंदगी से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी कई गुना बढ़ चुका है बावजूद व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया जा रहा। तमाम गांवों से लोग बेतालघाट तथा गरमपानी, खैरना बाजार क्षेत्र में खरीदारी को पहुंचते हैं पर व्यवस्थाओं के दुरुस्त न होने से खरीदारी करने पहुंच रहे लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गंदगी से बाजार क्षेत्रों की शक्ल सूरत ही बिगड़ चुकी है। जिला पंचायत के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। उपेक्षा से अब पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों का पारा चढ़ने लगा है। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी ने जिला पंचायत पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। चेतावनी दी है कि यदि जल्द बाजारों की स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो फिर जिला पंचायत के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।